बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय परिसर में शहीद मेले का आयोजन
Advertisement
शहीदों के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प
बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय परिसर में शहीद मेले का आयोजन हाजीपुर : शहीदों के मजार पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पे जां न्योछावर करने वालों का बाकी यही निशां होगा. सदर प्रखंड के थाथन बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शहीद मेले के उद्घाटन के बाद घंटों ये नारे फिजां में तैरते रहे. जिले के […]
हाजीपुर : शहीदों के मजार पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पे जां न्योछावर करने वालों का बाकी यही निशां होगा. सदर प्रखंड के थाथन बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शहीद मेले के उद्घाटन के बाद घंटों ये नारे फिजां में तैरते रहे. जिले के कोने-कोने से आये सैकड़ों लोगों ने शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे के नारे लगाये और उनके अधूरे कार्यों को पूरे करने का संकल्प दोहराया. वीर बहादुर शास्त्री की अध्यक्षता और डॉ नवीनजी के संचालन में संपन्न शहीद मेले का उद्घाटन डॉ नसीम ने झंडोत्तोलन कर किया.
इसके बाद उपस्थित लोगों ने शहीद वेदी पर मालार्पण किया और सांस्कृतिक दल के सदस्यों विभा देवी, सरस्वती देवी, अक्षय, अर्जुन आदि ने शहीद गीत गाये. सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार देश के जनवादी आंदोलन को माओवाद के नाम पर कुचलना चाह रही है. इस आंदोलन में जिन लोगों ने आहूति दी है उनकी शहादत को हम सलाम करते हैं और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प व्यक्त करते हैं.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : शहीद मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखी. आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था की जायजा लेते रहे. सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव स्थित शहीद मैदान में लंबे समय से आयोजन समिति के तत्वावधान में मेले का आयोजन होता रहा है. गत साल प्रशासनिक कठोरता और मेले का प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद आयोजन कुछ फीका हुआ था. इसका असर इस साल भी आयोजन पर दिखा.
बगैर प्रचार के जुटी भीड़ : आयोजन समिति प्रत्येक वर्ष मेले के आयोजन के पूर्व सघन प्रचार अभियान चलाती रही है. इस साल आयोजन का कोई प्रचार नहीं किया गया. गुपचुप तरीके से आयोजित इस मेले में भी लोगों को अच्छी भीड़ जुटी जो मेले के प्रति लोगों की सहमति को दर्शाती है. मेले के आयोजन को ले प्रचार की स्थिति यह थी कि मीडिया को भी आयोजन की भनक आयोजन के दिन लगी.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
शहीद मेले के आयोजन की सूचना पहले से थी. मेले में विधि-व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. मैं सवयं भी मेला स्थल की देखरेख कर रहा था.
सुबोध कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष सदर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement