अब पीड़िता के पिता पलटे, कहा- टुन्नाजी ने नहीं की थी छेड़खानी

हाजीपुर : विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय के खिलाफ पूर्वांचल एक्सप्रेस में 12 साल की लड़की से छेड़खानी के आरोप को अब पीड़िता के पिता ने झूठा करार दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कोर्ट में आवेदन देकर कहा कि जीआरपी ने धमका कर आवेदन पर दस्तखत करा लिये. पीड़िता के पिता एनआरआइ विजय प्रकाश पांडेय और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 3:05 AM

हाजीपुर : विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय के खिलाफ पूर्वांचल एक्सप्रेस में 12 साल की लड़की से छेड़खानी के आरोप को अब पीड़िता के पिता ने झूठा करार दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कोर्ट में आवेदन देकर कहा कि जीआरपी ने धमका कर आवेदन पर दस्तखत करा लिये. पीड़िता के पिता एनआरआइ विजय प्रकाश पांडेय और उसी ट्रेन से यात्रा कर रहे गोरखपुर के सुभाष चंद्र शुक्ल के पुत्र अंकित शुक्ल ने कोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर कहा है कि पीड़िता बुरा स्वपन देखने के बाद डर Âबाकी पेज 23 पर

अब पीड़िता के पिता पलटे…
कर अचानक जग कर बैठ गयी. जीआरपी ने बयान पर जबरन हस्ताक्षर करा लिये थे. जीआरपी कांड संख्या-61/16 में जैसा आरोप लगाया गया है, वैसी कोई घटना नहीं हुई है. मालूम हो कि 24 जुलाई को गोरखपुर के मूल िनवासी व थाइलैंड में व्यवसाय करनेवाले िवजय प्रकाश पांडेय की िशकायत पर हाजीपुर जीआरपी ने िवधान पार्षद टुन्नाजी को ट्रेन में छेड़खानी के आरोप में िगरफ्तार िकया था और उनके िखलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज िकया था. िफलहाल टुन्नाजी न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version