गूंज उठा बोल बम का नारा

लालगंज सदर : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ी. सवेरे से ही लोग, जिसमें महिलाओं की संख्या कुछ ज्यादा ही दिख रही थी, मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. दूसरी सोमवारी को लेकर शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग निकटवर्ती नदी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:24 AM

लालगंज सदर : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ी. सवेरे से ही लोग, जिसमें महिलाओं की संख्या कुछ ज्यादा ही दिख रही थी, मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. दूसरी सोमवारी को लेकर शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग निकटवर्ती नदी और तालाब में स्नान कर बोल बम के नारे गुंजायमान करते हुए प्रखंड कार्यालय के निकट श्री श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर, विषहर चौक के निकट मनकामेश्वर महादेव मंदिर,शिव मंदिर रेपुरा,पकडी कंठ के महादेव मंदिर आदि में भोले शंकर का जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. इस अवसर पर पूरे लालगंज क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version