लोहा व्यवसायी को दुकान के पास मार दी गोली
हाजीपुर : बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लोहा व्यवसायी की दुकान के समीप ही उसे गोली मार दी और भाग निकले. प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी लक्ष्मी कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र नवल सिंह, जो रामाशीष चौक गोलंबर से होकर उमेश सिनेमा रोड में स्थित अपनी […]
हाजीपुर : बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लोहा व्यवसायी की दुकान के समीप ही उसे गोली मार दी और भाग निकले. प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी लक्ष्मी कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र नवल सिंह, जो रामाशीष चौक गोलंबर से होकर उमेश सिनेमा रोड में स्थित अपनी दुकान जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वह अपने दुकान पर पहुंचे कि बाइक सवार दो अपराधियों ने दुकान के समीप ही उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गये. सिर में गोली लगते ही लोहा व्यवसायी जमीन पर गिर पड़ा,
जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान व्यवसायी ने बताया कि कुछ दिन पहले उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गयी थी, जिसकी सूचना उसने सदर थाने को दी थी और अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगायी थी. घटना की सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.