BJP MLC टुन्ना पांडेय की जमानत याचिका खारिज, थाइलैंड के व्यवसायी की बेटी से छेड़खानी का है आरोप
हाजीपुर : सीवान से भाजपा के एमएलसी टुन्नाजी पांडेय की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. चलती ट्रेन में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में मंडल कारा में बंद एमएलसी की ओर से शुक्रवार को पेश जमानत याचिका की सुनवाई के बाद पॉस्को के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पद्मा […]
हाजीपुर : सीवान से भाजपा के एमएलसी टुन्नाजी पांडेय की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. चलती ट्रेन में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में मंडल कारा में बंद एमएलसी की ओर से शुक्रवार को पेश जमानत याचिका की सुनवाई के बाद पॉस्को के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पद्मा कुमारी चौबे ने याचिका को खारीज कर दिया. एमएलसी की ओर से अधिवक्ता रामनाथ शर्मा ने बहस करते हुए पीड़िता के पिता द्वारा दाखिल शपथपत्र का हवाला देते हुए आरोप को झूठा बताया और जमानत देने की अपील की.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार शर्मा ने आरोप पत्र के साथ दाखिल वीडियो क्लिप का जिक्र करते हुए जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया और इसे खारिज करने की अपील की.
आरोप पत्र समर्पित : जीआरपी ने घटना के आठ दिनों के अंदर मामले में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पर्यवेक्षण और निर्देश के बाद रेल पुलिस के थानाध्यक्ष और कांड के अनुसंधानक संजय कुमार सिंह ने घटना के एकमात्र अभियुक्त एमएलसी टुन्ना पांडेय के विरुद्ध भादवि की धारा-354ए एवं पॉस्को की धारा-10 एवं 12 के अपराध के लिए मामला सत्य पाते हुए आरोप पत्र समर्पित किया है.
पिता ने दर्ज करायी थी शिकायत : लड़की के पिता ने तुरंत घटना की जानकारी ट्रेन की स्कॉर्ट पार्टी को दी और हाजीपुर जीआरपी ने लड़की के पिता की लिखित शिकायत पर एमएलसी को गिरफ्तार कर लिया था. नाबालिग से छेड़खानी के मामले में उन पर आइपीसी की धारा 354 ए और पास्को की धारा 11 एवं 12 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
क्या थी घटना
गोरखपुर के रहनेवाले और थाइलैंड में व्यवसायी विजय प्रकाश पांडेय अपने परिवार के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी-2 बोगी ए-1 में सफर कर रहे थे. वह हावड़ा से गोरखपुर जा रहे थे और उसी बोगी में ए1 के सीट नंबर 43 पर एमएलसी टुन्नाजी पांडेय दुर्गापुर में सवार हुए थे. बताया गया है कि सराय स्टेशन के पास टुन्ना पांडेय ने बर्थ-46 पर सो रही 12 वर्षीया लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की ने कहा है कि वह सो रही थी और अचानक हड़बड़ा कर उठ कर चिल्लायी और पिता को घटना के बारे में बताया. लड़की के पिता की लिखित शिकायत पर टुन्ना पांडे पर कार्रवाई की गयी है. लड़की का आरोप है कि उस व्यक्ति ने किस करने का प्रयास किया और बाथरूम में चलने के लिए बोला था.