21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ चार गिरफ्तार

सफलता . गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई हाजीपुर : अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलिगांव थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बलिगांव थाना क्षेत्र के दीधा के समीप […]

सफलता . गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई

हाजीपुर : अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलिगांव थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बलिगांव थाना क्षेत्र के दीधा के समीप छापेमारी की गयी, जहां कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे थे. जैसे ही पुलिस को देखा सभी अपराधकर्मी भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर चार लोगों को पकड़ लिया, लेकिन दो अपराधी भागने में
सफल रहे.
उनके पास से एक अवैध देशी लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, चार चक्का वाहन, मास्टर की, चार मोबाइल और मोटर साइकिल खोलने वाला एलेन बरामद किया गया. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों में मुजफ्फरपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के चक भिखारी गांव निवासी शत्रुघ्न राम का पुत्र सरोज कुमार, मानपुरा गांव निवासी मो मुश्ताक का पुत्र मो शफीउर रहमान, समस्तीपुर जिले का ताजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी बौयेलाल सहनी का पुत्र भरत कुमार और योगेश्वर सहनी का पुत्र सुनील कुमार हैं .
पूछताछ के दौरान चारों ने बताया कि मुजफरपुर जिले के सकरा थाना निवासी पप्पू साह गिरोह का मुख्य सरगना है. जिस पर पहले से कई चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. बताया जाता है कि पप्पू साह पर समस्तीपुर के ताजपुर और मुजफ्फरपुर जिले के बंगरा थाने में कई केस दर्ज हैं.
पप्पू साह है गिरोह का मुख्य सरगना
अपराध की योजना बना रहे थे अपराधी
पुिलस को देख भागने लगे शाितर
बरामद हथियार
देशी लोडेड पिस्तौल-एक
जिंदा कारतूस -दाे
मोटर साइकिल खोलने वाला एलेन की-एक
अॉल्टो गाड़ी-एक
मास्टर की -दो
मोबाइल-चार
लोहे की खंती-एक
आपराधिक इतिहास
बंगरा थाना में कांड संख्या 09/12 दिनांक 10.02.12 धारा 414 भादवि एवं 3/4 वि.पदा.अधि.
ताजपुर थाना कांड संख्या 92/04 दिनांक 03.04.04 धारा 457/380 भादवि.
बंगरा थाना कांड संख्या 106/08 दिनांक 10.04.08 धारा 461/379/411 भादवि.
ताजपुर थाना कांड संख्या 94/15 दिनांक 23.03.15 धारा 387 भादवि.
ताजपुर थाना कांड संख्या 20/12 दिनांक 15.09.13 धारा 379 भादवि.
बंगरा थाना कांड संख्या 226/03 दिनांक 15.09.13 धारा 379 भादवि.
बलिगांव थाना कांड संख्या 29/06 दिनांक 31.08.06 धारा 379 भादवि.
बलिगांव थाना कांड संख्या 252/01 दिनांक 25.10.01 धारा 392 भादवि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें