छापेमारी में एफसीआइ का एक हजार बोरा खाद्यान्न बरामद
भगवानपुर/सराय : एफसीआइ के खाद्यान्न के गोरख धंधे के लिए प्रसिद्ध सराय बाजार में फिर एक बार हजारों बोरा गेहूं एवं चावल पकड़ा गया. सराय बाजार के बड़े गोदाम में गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भगवानपुर अभिमन्यु कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी पटेढ़ी बेलसर अभय कुमार एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार की […]
भगवानपुर/सराय : एफसीआइ के खाद्यान्न के गोरख धंधे के लिए प्रसिद्ध सराय बाजार में फिर एक बार हजारों बोरा गेहूं एवं चावल पकड़ा गया. सराय बाजार के बड़े गोदाम में गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भगवानपुर अभिमन्यु कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी पटेढ़ी बेलसर अभय कुमार एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से रखे एफसीआइ का हजारों बोरा गेहूं एवं चावल बरामद किया.
एमओ भगवानपुर ने बताया कि गोदाम रवींद्र चौधरी एवं राजेश चौधरी का है. जब्त किये गये खाद्यान्न के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि जब्त अनाज के बोरे की गिनती की जा रही है तथा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. छापेमारी के दौरान सराय पुलिस भी मौजूद थी. समाचार प्रेषण तक जांच चल रही थी.