हाजीपुर : एक महिला के साथ लूटपाट, मारपीट और जानलेवा हमले की छह दिन पहले की घटित एक घटना पर आजतक एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है. मामला हाजीपुर सदर थाने के बलवा कोआरी गांव का है. घर में अकेली महिला रिंकी कुमारी ने उसके साथ घटित लूटपाट, मारपीट और जानलेवा घटना की शिकायत यहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नगर थाने के पुलिस को बयान के रूप में दी थी.
नगर थाने ने उस मामले में पीड़ित का बयान दर्ज कर उसे गत 27 जुलाई को ही सदर थाना भेज दिया था और मामले के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई है. पीड़ित ने एसपी राज्य महिला आयोग को दिये अपने लिखित शिकायत में कहा है कि 27 जुलाई की शाम उनके कोआरी के आवास पर कुछ लोगों ने हमला कर लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद घायलावस्था में वह सदर अस्पताल में भरती हुई. उसने बताया कि अस्पताल में पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज किया था,
लेकिन अभी तक अभियुक्तों की कोई धर-पकड़ तो दूर, सदर थाने की पुलिस ने एक सप्ताह बाद एफआइआर भी दर्ज नहीं की है. उसने अपनी शिकायत की एक-एक कॉपी बिहार राज्य महिला आयोग पटना, एसपी, मानवाधिकार आयोग बिहार, मुख्य मंत्री बिहार और राज्यपाल बिहार को भेजते हुए उनसे इस बाबत जल्द से जल्द मदद की गुहार लगायी है.