हड़ताल करेंगे पेट्रोल पंप संचालक

लूट की घटनाओं व बढ़ते अपराध पर जताया विरोध हाजीपुर : जिले में पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा की मांग को लेकर वैशाली जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी. एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी रचना पाटील एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया. संगठन ने पेट्रोल पंपों की सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:38 AM

लूट की घटनाओं व बढ़ते अपराध पर जताया विरोध

हाजीपुर : जिले में पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा की मांग को लेकर वैशाली जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी. एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी रचना पाटील एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया. संगठन ने पेट्रोल पंपों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, पुलिस गश्ती बढ़ाने, पेट्रोल पंप कर्मी को लूटने वाले अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने, नकाबपोश व्यक्ति द्वारा वाहन चलाने पर रोक लगाने, पेट्रोल पंप वालों को निश्चित अवधि के अंदर शस्त्र का लाइसेंस देने आदि की मांग की. संगठन ने यह भी मांग की कि जिस थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप की लूट हो, वहां के थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित किया जाये. संगठन की बैठक में बढ़ते अपराध पर चिंता प्रकट की गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि लूटकांड के अपराधियों की
अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई, तो जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद कर हड़ताल की जायेगी.
लगातार हो रही हैं घटनाएं : जिले में बढ़ते अपराध ने लोगों को भयभीत कर दिया है. यहां प्रत्येक दिन कहीं-न-कहीं कोई बड़ी घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. जहां भी अंजाम दे रहे हैं वहां से एक ही बात समान रूप से आ रही है कि अपराधियों ने किसी-न-किसी व्यक्ति को गोली मार दी है. इसके साथ ही रुपये लूट, पंप लूट और हत्याओं की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
कब-कहां और कैसे हुईं घटनाएं
20 मई : नगर थाना क्षेत्र के कंचन कुमार से अपराधियों ने गोली मार कर 2 लाख 10 हजार लूट लिये थे. यह घटना कटरा मुहल्ला में हुई थी. कंचन कुमार चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक का सेल्समैन है.
17 जून : हाजीपुर के गुदरी रोड गल्ला व्यवसायी से अपराधियों ने गोली मार कर 2 लाख 50 हजार लूट लिये थे.
20 जून : पटना से लौट रहे बैंक मैनेजर को राम अशीष चौक के पास अपराधियों ने गोली मार कर 4 हजार लूट लिये थे.
26 जून : नगर थाना क्षेत्र में बाजार समिति के समीप देर रात हाजीपुर के युवा व्यवसायी की अपराधियों ने बाइक छीन ली और गोली मार दी थी. घायल सुमन कुमार बिदुपुर थाने के पानापुर-धर्मपुर गांव का निवासी है. उसकी नगर के गांधी चौक के समीप जेनरल किराना स्टोर की दुकान है. यह घटना तब हुई थी, जब वे अपनी दुकान बंद कर रात्रि में घर लौट रहे थे.
27 जून : नगर थाना क्षेत्र के तंगौल मुहल्ले में एक प्रोपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. अपराधी इतने बेखौफ थे कि दरवाजे पर चढ़ कर प्रोपर्टी डीलर मो. रसीद राजा उर्फ मिठ्ठू खान के पेट में दो गोली अंदर कर दी. इस घटना को परिजनों तथा ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी घटनास्थल से फरार गये.
05 मई : महुआ थाना क्षेत्र स्थित मंगरू चौक के कढनिया के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक कातिब को गोली मार कर सात लाख रुपये लूट लिये थे. इस घटना में अपराधी गोरौल थाने के विशुनपुर गढ़ निवासी और पेशे से कातिब संजीव कुमार सिन्हा को अपना शिकार बना लिया.
1 अगस्त : हाजीपुर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव निवासी लक्ष्मी कुमार सिंह के पुत्र लोहा व्यवसाय नवल सिंह को अपराधियों ने उमेश सिनेमा रोड में गोली मारी.
2 अगस्त : बिदुपुर बाजार स्थित सांई दरबार पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर नोजल मैन से 63 हजार 675 रुपये की लूट
3 अगस्त : महुआ में पेट्रोल पंप के मुंशी को गोली मार कर 3 लाख 51 हजार रुपये की लूट.

Next Article

Exit mobile version