खातेदार को 5.32 लाख रुपये दे बैंक
हाजीपुर : एक खातेदार के खाते से जालसाजी कर 5.32 लाख रुपये निकाल लिये जाने के मामले को बैंक की सेवा में त्रुटि और लापरवाही मानते हुए जिला उपभोक्ता फोरम ने बैंक को आदेश दिया कि वह 45 दिनों के अंदर सूद समेत खातेदार को पैसा लौटाये. बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर दिलावरपुर गांव निवासी […]
हाजीपुर : एक खातेदार के खाते से जालसाजी कर 5.32 लाख रुपये निकाल लिये जाने के मामले को बैंक की सेवा में त्रुटि और लापरवाही मानते हुए जिला उपभोक्ता फोरम ने बैंक को आदेश दिया कि वह 45 दिनों के अंदर सूद समेत खातेदार को पैसा लौटाये.
बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर दिलावरपुर गांव निवासी विकास कुमार जो पूणे में एमबीए के छात्र थे की एक बचत खाता बैंक ऑफ इंडिया की हाजीपुर राजेंद्र चौक स्थित शाखा में थी. उनके बचत खाता में 5.74 लाख रुपये जमा थे, लेकिन जब पासबूक को अपडेट कराया, तब उनके खाते में केवल 2832 रुपये शेष थे. उनके खाते से जालसाजी कर 5.32 लाख रुपये निकाल लिये गये थे. खाते से अंतिम निकासी 18 दिसंबर 2010 को हुई थी.