पेट्रोल पंप लूटकांडों में चार गिरफ्तार
दबिश. लुटेरों के पास से 70 हजार नकद बरामद निशानदेही पर पांच अन्य अपराधियों की तलाश जारी पिस्तौल व कारतूस के साथ मोबाइल भी पकड़ाये हाजीपुर : पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा संबंधित अपनी मांगों को लेकर वैशाली जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चार […]
दबिश. लुटेरों के पास से 70 हजार नकद बरामद
निशानदेही पर पांच अन्य अपराधियों की तलाश जारी
पिस्तौल व कारतूस के साथ मोबाइल भी पकड़ाये
हाजीपुर : पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा संबंधित अपनी मांगों को लेकर वैशाली जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा है. एसपी के अनुसार, हाल ही मे हुए महुआ और बिदुपुर में पेट्रोल पंपों से कैश की लूट मामले में लगातार छापेमारी के बाद इन लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. पकड़ाये अपराधियों के पास से लूटे गये 70 हजार रुपये और एक देशी पिस्तौल के अलावा कारतूस और मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पकड़ाये शातिर की निशानदेही पर अन्य धराये : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि महुआ में पेट्रोल पंप से मुंशी को गोली मार कर तीन लाख 51 हजार रुपये और बिदुपुर में फायरिंग कर 48 हजार रुपये की लूट के मामले में शामिल नौ अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष महुआ, भगवानपुर, गोरौल, बिदुपुर के अलावा सुमन कुमार, ध्रुव नारायण और अशोक कुमार अपने-अपने दल सहित दो अलग-अलग टीमें बना कर महुआ थाने के फुलवरिया के अजय राय के आम के बगीचे में छापेमारी कर रंजीत कुमार को धर दबोचा. रंजीत कुमार के साथ सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने बाकी अाठ अन्य साथियों के नाम बताया और पेट्रोल पंप लूट कांड में अपने गिरोह के हाथ होने की बात कबूली है.
चार हुए गिरफ्तार, पांच अब भी फरार : छापेमारी में पकड़े गये रंजीत कुमार, पिता-श्याम कुमार ठाकुर, ग्राम पंचरुखी थाना-लालजंग से पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताये हैं.
इनमें से पुलिस ने चंदन कुमार, पिता-विश्वनाथ प्रसाद, ग्राम-राजापाकर थाना-राजापाकर, अखिलेश पांडेय उर्फ़ अमित, पिता-विश्वंभर पांडेय, ग्राम आहिआई, थाना-राजापाकर और राहुल कुमार, पिता-अरुण कुमार सिंह, ग्राम-खानपुर पकड़ी, थाना-बिदुपुर, को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जब इन चारों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो इन लोगों ने अपने पांच अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है. पांचों फरार अभियुक्तों में पकड़ाये राहुल का भाई गौतम कुमार, अजय राय महुआ, प्रिंस और विवेक कुमार गोरौल और रवि कुमार राजापाकर का बताया गया है.
क्या-क्या हुआ बरामद
देशी पिस्तौल -1
कारतूस -4
मोबाइल सेट-1
नकद -70 हजार
लूटपाट ही इन शातिरों का है कारोबार
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोग काफी दिनों से लूटमार की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे. जब भी अधिक पैसों की जरूरत होती थी, तो पेट्रोल पंप जैसी जगहों को निशाना बनाया करते थे. आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि उनका इरादा महुआ पेट्रोल पंप लूटने का नहीं था, लेकिन बिदुपुर पेट्रोल पंप से नकद कम मिलने के कारण उन्होंने महुआ पेट्रोल पंप लूटने का भी षड्यंत्र रच डाला. लूट के दौरान बिदुपुर पेट्रोल पंप से 48 हजार 300 रुपये हाथ लगे थे, लेकिन महुआ पेट्रोल पंप से 3 लाख 51 हजार रुपये लूट को इन सभी ने मिल कर अंजाम दिया था.
पकड़ाये तीन का है पहले से आपराधिक रेकॉर्ड
एसपी ने बताया की जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें रंजीत कुमार और राहुल कुमार के खिलाफ पहले से कई आपराधिक रिकॉर्ड है.