मातृ-शिशु इकाई की क्षमता 80 बेडों की होगी
मातृ-शिशु वार्ड के लिए 50 लाख की मंजूरी खबर छपने के बाद डीएम ने लिया था संज्ञान प्रभात खबर ने रोगियों की इस समस्या को प्रमुखता से सामने लाया था. अखबार में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रचना पाटील ने दवा वितरण केंद्र के परिसर में शेड बनाने का आदेश दिया था. इसके […]
मातृ-शिशु वार्ड के लिए 50 लाख की मंजूरी खबर छपने के बाद डीएम ने लिया था संज्ञान
प्रभात खबर ने रोगियों की इस समस्या को प्रमुखता से सामने लाया था. अखबार में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रचना पाटील ने दवा वितरण केंद्र के परिसर में शेड बनाने का आदेश दिया था. इसके बाद इस पर काम शुरू हुआ था़
योजना को मिली स्वीकृति
50 लाख रुपये की लागत से 50 बेड के लेबर वार्ड के निर्माण की योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. राशि के अभाव में काम शुरू नहीं हुआ है. आवंटन मिलने वाला है, मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.
मणि भूषण झा, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति
पांच लाख की लागत से बना शेड
सदर अस्पताल के दवा वितरण केंद्र परिसर में शेड का निर्माण हो जाने से मरीज काफी राहत महसूस कर रहे हैं. लगभग पांच लाख रुपये की लागत से दवा वितरण केंद्र से लेकर इमरजेंसी वार्ड के बरामदे तक शेड लगाये गये हैं. अस्पताल में दवा के लिए घंटों तक बाहर खड़े रह कर बीमार मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था. शेड का बनना ऐसे मरीजों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है.
प्रस्ताव को मिल चुकी है हरी झंडी