संडे की छुट्टी में खलल

हाजीपुर : ओएसिस रेसीडेंसियल पब्लिक स्कूल पानापुर धरमपुर एवं शाही कॉलोनी स्थित स्कूल की शाखा में मित्रता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अध्यापकों के साथ गीत और नृत्य का आनंद उठाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष नीतिन कुमार ने कहा कि मित्रता के अभाव में जीवन नीरस हो जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 5:35 AM

हाजीपुर : ओएसिस रेसीडेंसियल पब्लिक स्कूल पानापुर धरमपुर एवं शाही कॉलोनी स्थित स्कूल की शाखा में मित्रता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अध्यापकों के साथ गीत और नृत्य का आनंद उठाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष नीतिन कुमार ने कहा कि मित्रता के अभाव में जीवन नीरस हो जाता है और विखंडन शुरू हो जाता है. वहीं दूसरी ओर मित्रता होने पर जीवन आनंदयुक्त हो जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमन, अमीषा, पलक, तान्या, मुस्कान, धीरज, अंशुमन, श्रेया, सृष्टि, अंजली, आयुषी, कनक सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध कर दिया. मौके पर संचालक, प्रबंधक, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिका और बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version