पत्नी से दुष्कर्म का आरोपित पुलिस जवान गिरफ्तार

हाजीपुर : पुलिस केंद्र में तैनात सिपाही राजाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिपाही की पत्नी ने अपने पति पर बलात्कार और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. सिपाही राजाराम की पत्नी सपना देवी ने पुलिस को दिये एक बयान में कहा है कि वर्ष 2015 के सितंबर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 8:04 AM

हाजीपुर : पुलिस केंद्र में तैनात सिपाही राजाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिपाही की पत्नी ने अपने पति पर बलात्कार और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

सिपाही राजाराम की पत्नी सपना देवी ने पुलिस को दिये एक बयान में कहा है कि वर्ष 2015 के सितंबर में लाने के बाद सिपाही उसका यौनशोषण कर रहा है और अब दूसरी शादी करने की योजना बना रहा है.

मुंगेर जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी देव कुमार राम की पुत्री सपना देवी ने कहा कि राजाराम दहेज के लालच में दूसरी शादी करना चाहता है और इस काम में उसके पिता राजदेव राम, भाई छोटू, बिट्टू एवं बहन सीमा देवी उसकी मदद कर रहे हैं. सदर पुलिस ने बयान के आधार पर कांड संख्या-244 दर्ज किया था. मंगलवार को सदर पुलिस ने जवान को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version