वार्ड सदस्य संघ के चुनाव में दो पक्षों में हुआ घमसान
महनार प्रखंड में वार्ड सदस्य संघ के दो-दो प्रखंड अध्यक्ष चुने गये महनार : प्रखंड में वार्ड सदस्य संघ के दो प्रखंड अध्यक्षों के चुनाव को लेकर घमसान मचा हुआ है. एक-दूसरे को दोनों द्वारा गलत बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार राय महिंदवारा पंचायत के वार्ड सदस्य हैं. उनके द्वारा […]
महनार प्रखंड में वार्ड सदस्य संघ के दो-दो प्रखंड अध्यक्ष चुने गये
महनार : प्रखंड में वार्ड सदस्य संघ के दो प्रखंड अध्यक्षों के चुनाव को लेकर घमसान मचा हुआ है. एक-दूसरे को दोनों द्वारा गलत बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार राय महिंदवारा पंचायत के वार्ड सदस्य हैं. उनके द्वारा प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में वार्ड सदस्य प्रखंड संघ के प्रखंड अध्यक्ष बनाये गये. दिनेश कुमार राय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बैठक में 134 वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर उपस्थित होने का बताया गया है.
इसके बाद साफ पार्टी के कार्यालय में आयोजित महनार वार्ड सदस्यों की बैठक में 145 वार्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से क्रांति कुमार राय को अपना प्रखंड अध्यक्ष चुना और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनेश कुमार राय ने इस चुनाव से पूर्व प्रखंड की सभी पंचायतों के संबंधित वार्ड सदस्यों के घर-घर जाकर सभी को सूचना दी थी. सूचना देने के समय सभी से सूचना रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी करवाये गये थे.
आरोप है कि दिनेश कुमार ने सूचना बही पर करवाये गये हस्ताक्षर के माध्यम से जालसाजी करने का काम किया है. दिनेश कुमार द्वारा की गयी जालसाजी की महनार प्रखंड के 145 वार्ड सदस्यों ने कड़ी निंदा की. और कहा कि जालसाजी के बल पर चुनाव कराया जाना लोकतंत्र का अपमान है.