शराब के साथ आर्मी का जवान धराया
अवैध शराब के साथ पकड़ाये जवान व सहयोगी. अमरनाथ एक्सप्रेस से लायी जा रही थी शराब दो परिजन भी पकड़ाये हाजीपुर : शराबबंदी के सख्त कानून को लागू होने के बाद अब भी इसका अवैध खरीद-बिक्री और उपयोग लगातार जारी है. आये दिनों जीआरपी के छापेमारी में ट्रेनों में अक्सर शराब पकड़ी जा रही है. […]
अवैध शराब के साथ पकड़ाये जवान व सहयोगी.
अमरनाथ एक्सप्रेस से लायी जा रही थी शराब
दो परिजन भी पकड़ाये
हाजीपुर : शराबबंदी के सख्त कानून को लागू होने के बाद अब भी इसका अवैध खरीद-बिक्री और उपयोग लगातार जारी है. आये दिनों जीआरपी के छापेमारी में ट्रेनों में अक्सर शराब पकड़ी जा रही है. एक ताजा मामले में जीआरपी ने अमरनाथ एक्सप्रेस में छापेमारी के दौरान सेना के एक जवान को 54 बोतल अंगरेजी शराब के साथ पकड़ा है. जवान को रिसीव करने आये उसके परिजन मनीष और विक्की को भी जीआरपी ने गिरफ्त में कर लिया है.
पकड़े गये दोनों युवक हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के जदुआ के निवासी बताये जाते हैं. जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी की अमरनाथ एक्सप्रेस में सेना का एक जवान भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है. इस आधार पर छापेमारी के दौरान उन्होंने देसरी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव के रहनेवाले आर्मी जवान राकेश कुमार को 54 बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. राकेश कुमार पठानकोट में ही कार्यरत है और अपने गांव अक्सर आना-जाना लगा रहता है. जवान अवैध तरीके से ट्रेन में शराब लेकर जा रहा था, जिसकी सूचना जीआरपी को मिली थी और इस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. पकड़े गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि राज्य में लागू हुई शराबबंदी के कानून के बाद भी उत्पाद विभाग और जीआरपी को अक्सर बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब का खेप पकड़ में आता रहता है. फिलहाल जीआरपी ने गिरफ्तार जवान और उसके साथियों पर एफआइआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.