14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वियतनाम मंदिर से बुद्ध की दो दुर्लभ मूर्तियां चोरी

वैशाली : भगवान बुद्ध की दो दुर्लभ मूर्तियां चोरी हो गयीं. ऐतिहासिक अभिषेक पुष्करणी के तट पर स्थित वियतनाम मंदिर से अज्ञात चोर ने गुरुवार की रात्रि भगवान बुद्ध की दो दुर्लभ मूर्तियां चुरा लीं. चोरी गयीं मूर्तियां मिश्रित धातु की बनी हैं और इसकी कीमत बाजार में 10 लाख रुपये बतायी जाती है. चोरी […]

वैशाली : भगवान बुद्ध की दो दुर्लभ मूर्तियां चोरी हो गयीं. ऐतिहासिक अभिषेक पुष्करणी के तट पर स्थित वियतनाम मंदिर से अज्ञात चोर ने गुरुवार की रात्रि भगवान बुद्ध की दो दुर्लभ मूर्तियां चुरा लीं. चोरी गयीं मूर्तियां मिश्रित धातु की बनी हैं और इसकी कीमत बाजार में 10 लाख रुपये बतायी जाती है. चोरी गयीं मूर्तियों में एक भगवान बुद्ध के बचपन की है जबकि दूसरे आसन की मुद्रा में है.

लगभग एक फुट ऊंची ये मूर्तियां दुर्लभ बतायी जाती हैं. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मंदिर के चालक वैशाली निवासी छठू राय के बयान पर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मूर्ति के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए पुलिस ने छानबीन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है.

बौद्ध मतावलंबियों की दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक वैशाली के विदेशी मंदिर सेइस तरह मूर्ति की चोरी की घटना से पर्यटक स्थलों को लेकर पुलिस की संवेदनशीलता कटघरे में खड़ी हो गयी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम पहुंचनेवाली है.जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

शेखपुरा में अष्टधातु की प्रतिमाओं की चोरी

शेखपुरा : मेहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी से बीती रात अज्ञात चोरों ने 200 साल पुरानी अष्टधातु की चार प्रतिमाओं की चोरी कर ली. इस घटना की सूचना सुबह चार बजे जब ग्रामीणों को लगी तब अफरातफरी की स्थिति हो गयी.

सूचना पर स्वयं एसडीपीओ अमित शरण ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दिया है, जबकि इस मामले में उद्भेदन को लेकर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में दो-दो फुट लंबी राम,लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की प्रतिमाएं स्थापित थीं, जबकि चौथी प्रतिमा करीब एक फुट की भगवान राम की ही थी.

ठाकुरबाड़ी में भगवान राम की प्रतिमा के सिर पर चांदी का मुकुट व माता सीता की प्रतिमा के गले में स्वर्ण आभूषण भी थे. ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार साल पहले ही विवाद के कारण महंथ की हत्या कर दी थी. इसके बाद ठाकुरबाड़ी में अक्सर गांव का ही एक व्यक्ति सोया करता था. घटना की रात करीब 10 बजे बिजली नहीं रहने के कारण बगल के पंप हाउस में सोने गये थे.

सुबह जब पुन: छह बजे वापस पुजारी पूजा करने वहां पहुंचे, तब प्रतिमाएं गायब थीं. इस घटना को लेकर एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि चोरी के इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच में घटनास्थल पर नीले रंग का रूमाल पाया गया है. पुलिस टीम बना कर उद्भेदन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें