हाजीपुर : त्योहारों का मौसम आते ही नशा खुरानी गिरोह के सदस्य एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के परिसर में एक 35 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में गिरा पाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में देर शाम एक 35 वर्षीय युवक को बेहोशी की हालत पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. बेहोश युवक की पहचान नहीं हो पायी थी कि वह कौन और कहां का है.