बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

राघोपुर : बाढ़ की समस्या को लेकर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. वहीं बीएसएनएल मोबाइल को छोड़ किसी भी कंपनी का सिम काम नहीं कर रहा. कभी- कभी तो बीएसएनएल का नेटवर्क भी गायब हो जा रहा है. परिणामस्वरूप प्रखंडवासियों का अन्य क्षेत्रों में रह रहे अपने सगे- संबंधियों से संपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 5:54 AM
राघोपुर : बाढ़ की समस्या को लेकर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. वहीं बीएसएनएल मोबाइल को छोड़ किसी भी कंपनी का सिम काम नहीं कर रहा. कभी- कभी तो बीएसएनएल का नेटवर्क भी गायब हो जा रहा है. परिणामस्वरूप प्रखंडवासियों का अन्य क्षेत्रों में रह रहे अपने सगे- संबंधियों से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है. सड़क संपर्क तो पहले से ही भंग हो चुका है.
बाढ़ से राघोपुरवासी देश -दुनिया से बिल्कुल कट गये हैं. नेटवर्क समस्या के चलते लोगों का मोबाइल शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. गत एक सप्ताह से बाढ़ की वजह से प्रखंडवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
नहर में बारी लगाने से पानी अवरुद्ध : देसरी. गंगा नदी से प्रखंड क्षेत्र के बिलट चौक होते हुए सहदेई बुज़ुर्ग, देसरी, महनार को जाने वाली नहर में मछुआरों ने दर्जनों जगहों पर बांस खर पन्नी से बाड़ी लगा दी गयी है, जिसके कारण पानी नहीं निकल पाता है. जनप्रतिनिधिओं के काफी प्रयास के बाद बिलट चौक स्थित स्लुइस गेट को खोला गया कि किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके और किसान उस पानी से सिंचाई कर धान की रोपाई कर सकें. लेकिन मछुआरों के बाड़ी लगा देने से नहर में पानी का आगे
बढ़ना बंद हो गया है और किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं. सुखाड़ पड़ने के कारण खेतों में नमी नहीं है.
महंगे डीजल के कारण किसानों को पानी पटवन करने में अधिक पैसा लगता है. मुखिया पूनम कुमारी, ओमप्रकाश सिंह, जिला पार्षद चंदेश्वर पासवान, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष वलिंद्र सिंह, पप्पू सिंह, पूर्व सरपंच सकलदेव सिंह ने अंचलाधिकारी देसरी से नहरों में लगी बाड़ी को हटवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version