Loading election data...

बिहार : सांसद अरुण कुमार ने बताया अपने आपको रालोसपा का असली नेता

वैशाली : केंद्र सरकार में एनडीए के मुख्य घटक दल और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोलोसपा से निलंबित सांसद अरुण कुमार ने अब नये सिरे से उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला है. अरुण कुमार ने अपने आपको पार्टी का असली नेता करार दिया है. अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 5:57 PM

वैशाली : केंद्र सरकार में एनडीए के मुख्य घटक दल और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोलोसपा से निलंबित सांसद अरुण कुमार ने अब नये सिरे से उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला है. अरुण कुमार ने अपने आपको पार्टी का असली नेता करार दिया है. अरुण ने मीडिया को कहा है कि पार्टी में बाहरी लोगों को बहुत ज्यादा तरजीह दी गयी जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी. बाहरी लोगों को पार्टी में शामिल करने से पार्टी को अच्छा खासा नुकसान का सामना करना पड़ा है.

सांसद अरुण कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने उनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है और उसके चलते उन्हें विरोध का बिगूल फूंकना पड़ा. पार्टी से निलंबित किये गये नेता और विधायक ललन पासवान ने भी उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला है. ललन पासवान ने अपने आपको निलंबित किया जाना असंवैधानिक करार दिया.

Next Article

Exit mobile version