दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा टूटा पुल
लालगंज सदर : प्रखंड क्षेत्र के अनवरपुर पंचायत अंतर्गत अनवरपुर गोराडीह गांव की मुख्य सड़क के बीचोबीच महीनों से पुल टूटा है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यह सड़क कई गांवों की मुख्य सड़क है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रखंड व जिले तक पुल निर्माण को लेकर दौड़ लगायी गयी, […]
लालगंज सदर : प्रखंड क्षेत्र के अनवरपुर पंचायत अंतर्गत अनवरपुर गोराडीह गांव की मुख्य सड़क के बीचोबीच महीनों से पुल टूटा है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यह सड़क कई गांवों की मुख्य सड़क है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रखंड व जिले तक पुल निर्माण को लेकर दौड़ लगायी गयी, पर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दूर से पुल टूटा हुआ नजर नहीं आता है. वहां पहुंचने पर अचानक टूटा हुआ पुल दिखाई पड़ता है और तबतक लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
अबतक दर्जन भर से अधिक साइकिल व मोटरसाइकिल सवार लोग टूटे पुल में गिर कर घायल हो चुके हैं. स्थानिय लोगों का कहना है कि हम सभी इस बात को लेकर डरे रहते हैं कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाये. हालांकि स्थानीय लोगों ने टूटे हुए पुल में लाल झंडे लगा दिये हैं.