युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया गांव निवासी शारदानंद चौरसिया की पत्नी विजय लक्ष्मी देवी ने अपने बेटे के अपहरण की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरा 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार सुबह नौ बजे दवा लाने के लिए पटना निकला था, जहां दिन में […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया गांव निवासी शारदानंद चौरसिया की पत्नी विजय लक्ष्मी देवी ने अपने बेटे के अपहरण की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरा 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार सुबह नौ बजे दवा लाने के लिए पटना निकला था, जहां दिन में एक बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारे लड़के का अपहरण कर लिया गया है. उसके पास जो दो एटीएम कार्ड है, उस पर पांच लाख रुपये डाल दो. अगर कल तक नहीं डाला, तो तुम्हारा लड़का जिंदा नहीं मिलेगा. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पांच लाख रुपये नहीं देने पर बेटे को मार डालने की दी धमकी