महिला को प्रलोभन देकर यौनशोषण, प्राथमिकी

हाजीपुर : लालगंज थाना क्षेत्र के खत्री टोला निवासी महिला ने अपने परिचितों पर साजिश के तहत जमीन हड़प कर एवं अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उसने गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने गोरौल थाने के रामपुर सरोबर उर्फ खोखरा निवासी अबतार पटेल समेत आधा दर्जन व्यक्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 3:54 AM

हाजीपुर : लालगंज थाना क्षेत्र के खत्री टोला निवासी महिला ने अपने परिचितों पर साजिश के तहत जमीन हड़प कर एवं अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उसने गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने गोरौल थाने के रामपुर सरोबर उर्फ खोखरा निवासी अबतार पटेल समेत आधा दर्जन व्यक्तियों पर आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद के कारण 30 अगस्त से महिला अल्पवास गृह हाजीपुर में रह रही थी.

इस बीच पति का देहांत हो गया. इसके बाद आरोपित ने मदद के बहाने कई कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिये तथा यौनशोषण कर अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद ब्लैकमेल किया जाने लगा. जब करने पर अवतार पटेल, शांति प्रिया, रोहित कुमार, मुकुल कुमार, विखल कुमार समेत आधा दर्जन अारोपितों ने मारपीट की. इस दौरान एक लाख 50 हजार रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण छीन कर गोली मारने की नीयत से फायर किया गया. किसी तरह जान बचा कर घटनास्थल से भागी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version