रंगदारी मांगने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज
पातेपुर : एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक ने पातेपुर थाने में एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की एवं गाली गलौज करने, गोदाम की चाबी छीनने, पॉकेट से 25 सौ रुपये निकालने और पिस्टल दिखा कर धमकाने की प्राथमिकी पातेपुर थाने में दर्ज करायी है. एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने पातेपुर थाने में […]
पातेपुर : एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक ने पातेपुर थाने में एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की एवं गाली गलौज करने, गोदाम की चाबी छीनने, पॉकेट से 25 सौ रुपये निकालने और पिस्टल दिखा कर धमकाने की प्राथमिकी पातेपुर थाने में दर्ज करायी है. एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने पातेपुर थाने में दर्ज करायी प्रथमिकी में बताया है कि 21 अगस्त रविवार को संध्या
चार बजे के करीब प्रखंड परिसर स्थ्िात गोदाम पर काम कर रहे थे. इसी बीच निरपुर गांव निवासी दीपक कुमार एवं बर्डीहा तुर्की गांव निवासी संजय राय उर्फ भीम एवं उनके साथ तीन अन्य लोग आये कहने लगे कि यहां पर काफी गोल-माल होता है. इसके बदले में तुम एक लाख रुपये प्रति महीना दो. पूछने पर की आप लोग कौन है. तो वे लोग अभद्र गालियां देने लगें. तथा गोदाम की चाबी दीपक कुमार हाथ से छीन लिया.
25 सौ रुपये जबरन निकाल लिये. दीपक कुमार के द्वारा जान मारने की नीयत से कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी गयी तथा गाली के लहजे में गोली मारने की धमकी दी. इसे बाद वे लोग गोदाम बंद कर चले गये. इस संबंध में दीपक कुमार ने बताया की राजनिति से प्रेरित होकर सहायक गोदाम प्रबंधक ने यह आरोप लगाया है. उधर, पातेपुर पुलिस सहायक गोदाम प्रबंधक मिथिलेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.