19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े के ढेर के बीच बसा है नगर का वार्ड 29

शहर के वार्डो में व्याप्त समस्या और नागरिकों के सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर शहर के सभी वार्डो के वार्ड स्कैन का अभियान चला रहा है, इसके अंतर्गत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में पहुंच कर नागरिकों से बात कर रहे हैं और उन्हें खबरों के माध्यम से आपके नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन […]

शहर के वार्डो में व्याप्त समस्या और नागरिकों के सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर शहर के सभी वार्डो के वार्ड स्कैन का अभियान चला रहा है, इसके अंतर्गत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में पहुंच कर नागरिकों से बात कर रहे हैं और उन्हें खबरों के माध्यम से आपके नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन के सामने लाकर उसके समाधान का प्रयास किया जायेगा. इस कड़ी में वार्ड संख्या 29 से संबंधित समस्याओं को सामने लाया जा रहा है. पेश है वार्ड की स्कैन रिपोर्ट.

हाजीपुर : वार्ड संख्या 29 का हाल तो किसी गांव कस्बे से कम नजर नहीं आता है. शहर के मुख्य राजमार्गों से चंद कदम की दूरी पर बसा है. वार्ड के नागरिकों का कहना है कि वार्ड पार्षद और इस वार्ड की तरफ शायद ही कभी नजर आते है. वार्ड में सड़क, पानी, नाला, स्ट्रीट लाइट समेत चारो ओर फैली गंदगी जैसी कई छोटी-छोटी समस्याएं है जो नागरिकों की बड़ी परेशानी का कारण बनी रहती है. नगर पार्षद इस वार्ड से बिलकुल गायब रहते है. वार्ड वासियों को अपने वार्ड पर्षद से काफी शिकायते है. इस वार्ड में पतली सड़क का निर्माण को कहीं-कहीं कर दिया गया है,
लेकिन सड़क किनारे के नाले को बनाने का काम आज तक शुरु नहीं हुआ है जिससे वहा रहने वालो लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में पानी सड़क के किनारे ही जमा हो जाता है और सड़क छोटे-छोटे तालाब में तब्दील हो जाता है.
वार्ड वासियों का कहना है कि सफाई कर्मी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं और अगर कभी आ भी जाते है तो अपनी खानापूर्ति कर चले जाते हैं. सफाई कर्मी हमेशा से अपने काम से गायब रहते हैं और किसी के शिकायत की परवाह नहीं करते है. नगर सफाई कर्मी जब भी आते है तो कुछ स्थानों की सफाई करते है और बाकी वैसे ही छोड़ कर चले जाते हैं. वार्ड में कई जगह जमे हुए पानी और उसमे कई दिनों का कूड़ा बदबू देने लगता है जिसके कारण कीटाणुओ का फैलाव देखने को मिल जाता है जो कई तरह की बीमारियों को भी जन्म देता है.
पानी का सप्लाई भी नहीं : इस वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई की भी एक बड़ी समस्या है. वार्ड के लोगों को अक्सर पानी की समस्या से गुजरना पड़ता है. उनके पीने के पानी का एकमात्र श्रोत डब्बा बंद पानी ही बचा है जो उन्हें खरीद कर लेना पड़ता है. वार्ड वासियों का कहना है की कुछ गलियो में पाइप लाइन बिछा दिया गया है, लेकिन वहा भी सप्लाई का पानी नहीं आता है.
पानी निकासी का स्रोत नहीं : वार्ड में ज्यादातर गलियां ऐसी है जाना नाला नहीं होने से वहा रहने वालो के घरो का सारा पानी सड़क किनारे ही फैल होता है. सड़क किनारे हरेक दस कदम पर कूड़ा-कचरा फैला रहता है जिससे हर जगह बदबू भी बहुत आती रहती है. यहां का सारा कूड़ा रोड किनारे फेंका जाता है और कूड़े-कचरे को इकट्ठा किये जाने और उसे उठाने का काम भी कई-कई दिनों बाद किया जाता है जिससे यहा रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इस वार्ड में इतना कूड़ा होने के बावजूद भी पुरे वार्ड में कही भी कूड़ादान नजर नहीं आता है.
स्ट्रीट लाइट भी कई जगहों का है ख़राब : इस वार्ड में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी रहती है और शाम होते ही पूरा वार्ड अंधकार में डूब जाता है. इस वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई की भी समस्या हमेशा से रही है. कई जगहों पर तो पाइप लाइन तक नहीं लगायी गयी है और जहां पाइप लाइन लगा है वहां पानी की सप्लाई नहीं दी गयी है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षद जालिम पासवान का कहना है कि इस वार्ड की समस्या काफी गंभीर है और सभी समस्याओं के बारे में सभीअपति जी से चर्चा की जाती है. समस्या मेरे नजरों से ओझल नहीं है. नाले का काम जल्द से जल्द किया जायेगा और पानी की समस्या के बारे में भी नगर पर्षद में बात की जा रही है.
जालिम पासवान, वार्ड पार्षद
क्या कहते हैं नागरिक
नगर पार्षद और वार्ड पार्षद कभी भी हमारे वार्ड की तरफ नहीं आते है. विकास का काम इस वार्ड के लिए भी होना चाहिए जो कहीं भी नजर नहीं आती है. यहा सफाई कर्मी भी कई दिनों पर आते है और खानापूर्ति कर चले जाते है जिसके कारण कूड़ा चारों तरफ फैल जाता है.
मिथिलेश पासवान
वार्ड में नाला नहीं होने के कारण सड़क के दोनों तरफ घरों का कूड़ा कचरा फेक जाता है जो धीरे धीरे संक्रमित हो जाता है और उससे काफी बदबू भी आने लगता है. गर्मी के दिनों में तो यह कुड़ा सुख कर चारो तरफ फैल जाता है, लेकिन बरसात और सर्दियों में यहां हमेशा बदबू फैली होती है.
प्रभात कुमार झा
पानी की बहुत बड़ी समस्या है. यहां पाइप लाइन तो लगाई गई है, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं दी गयी है. बड़ी-बड़ी सड़कें बनायी जा रही है, लेकिन रोड को जोड़ने वाली छोटी सी सड़क पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. कूड़ा उठाव का काम भी नगर पर्षद को प्रत्येक दिन करना चाहिए.
नेहा कुमारी
नगर पर्षद को चाहिए कि वह रोड किनारे की कचरे से प्रतिदिन उठा लिया करे और हर जगह कूड़ेदान की व्यवस्था करे. वार्ड में नालो की मरम्मत का काम बेहद जरुरी है जो इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या है, जिसपर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए. इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए़
राजेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें