बिदुपुर में लोगों ने एनएच 103 को किया जाम
बिदुपुर : अक्षयवट राय स्टेशन के समीप सरकारी सड़क के जमीन को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए अक्षयवट राय सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 को घंटों जाम किया गया. इस जाम के कारण एनएच 103 पर आवाजाही बंद […]
बिदुपुर : अक्षयवट राय स्टेशन के समीप सरकारी सड़क के जमीन को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए अक्षयवट राय सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 को घंटों जाम किया गया. इस जाम के कारण एनएच 103 पर आवाजाही बंद हो गयी. वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
काफी मशक्कत के बाद बरांटी ओपी पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और आवाजाही शुरू हुई. मालूम हो कि बिदुपुर आरएस बाजार सड़क के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने यहां बार-बार आंदोलन किया था. वहां अतिक्रमण से आने-जाने वाले लोग काफी फजीहत झेल रहे हैं. गुरुवार को प्रशासन की ओर से सड़क की नापी करायी गयी थी. नापी के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क की जमीन को खाली नहीं किया गया.
इसी बात को लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में अजय राय, संतोष साह, विकास कुमार, मंतोष सिंह, आकाश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर दिया एवं जाम स्थल पर ही सभा का आयोजन कर घंटों भाषणबाजी हुई. बरांटी ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार ने आकर मान-मनौअल किया और अतिक्रमण हटाने में भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटाया गया और सुचारु ढंग से यातायात शुरू हुआ.