नौ लाख रुपये की शराब जब्त

हाजीपुर : जिले में उत्पाद विभाग लगातार शराब बरामद कर रहा है. हर दिन लाखों रुपये की शराब मिल रही है. इसके कारोबारी पुलिस दबिश के बाद भी इसे अन्य स्थानों से मंगाने से बंद नहीं कर रहे हैं. एक बार फिर सदर थाने के फतेपुर गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर लगभग नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 6:00 AM
हाजीपुर : जिले में उत्पाद विभाग लगातार शराब बरामद कर रहा है. हर दिन लाखों रुपये की शराब मिल रही है. इसके कारोबारी पुलिस दबिश के बाद भी इसे अन्य स्थानों से मंगाने से बंद नहीं कर रहे हैं.
एक बार फिर सदर थाने के फतेपुर गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर लगभग नौ लाख रुपये की शराब जब्त की है. गांव के कन्हैया पासवान के घर पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की, तो वहां से 150 कॉर्टन में रखी गयीं लगभग 25 सौ बोतलें मिलीं. पुलिस को देखते ही गृह स्वामी भागने में सफल रहा. ज्ञात हो कि पुलिस गत दो दिनों से कई स्थानों पर छापेमारी कर अभी तक 15 लाख की शराब बरामद कर चुकी है.
छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की विभिन्न ब्रांडों की शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं. इसमें बैग पाइपर, रॉयल स्टैग, मैक डॉवल शामिल हैं. इस संबंध में उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जानकारी मिली कि गांव में एक व्यक्ति जो शराब का कारोबार पहले भी करता था, उसके यहां भारी मात्रा में शराब आनेवाली है.
इसके बाद एक दल का गठन किया गया और संबंधित स्थान पर पुलिस पहुंच गयी. शराब लदे वाहन के आते ही पुलिस ने वहां पर छापेमारी की और शराब को बरामद कर लिया. बरामदगी के लिए गठित दल में उत्पाद अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय शंकर सहाय, सिद्धार्थ कुमार, दिलीप पाठक के साथ अन्य आरक्षी थे.

Next Article

Exit mobile version