वार्ड नंबर तीन में कदम-दर-कदम हैं समस्याएं

हमारे शहर के वार्डो में व्याप्त समस्याएं और नागरिकों के सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड-स्कैन का अभियान चला रखा है़ इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात करते हैं. प्रभात खबर उन्हें खबरों के माध्यम से आपके नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:51 AM

हमारे शहर के वार्डो में व्याप्त समस्याएं और नागरिकों के सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड-स्कैन का अभियान चला रखा है़ इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात करते हैं. प्रभात खबर उन्हें खबरों के माध्यम से आपके नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन के सामने लाकर उसके समाधान का प्रयास करता है. इस कड़ी में वार्ड संख्या 03 से संबंधित समस्याओं को सामने लाया जा रहा है. पेश है वार्ड की स्कैन रिपोर्ट

हाजीपुर : राष्ट्रीय राजमार्गों से सटा-77 से सटा वार्ड संख्या 03 बाहर से देखने में बिल्कुल वीआइपी वार्ड नजर आता है. यहां ज्यादातर गलियों में बड़ी-बड़ी कोठियां और बड़े-बड़े अपार्टमेंट नजर आते है, लेकिन अपनी मूलभूत सुविधाओं से काफी पीछे है यह वार्ड. यहां के लोगों का कहना है कि मुहल्ले में लगी अधिकतर लाइट खराब हैं और यही हाल वार्ड के सभी गलियों का है. कई जगह पर तो लाइट भी नहीं लगी है.
मुहल्ले के लोगों का कहना है कि सालों पहले के लगी स्ट्रीट लाइट काफी पहले ही खराब हो चुकी हैं और रात के समय मुहल्ले की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है. मुहल्ले की सड़कों को रोशन करने के लिए लाइट कुछ ही खंभों पर लगायी गयी हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर खराब पड़ी रहती हैं. कई बार इन समस्याओं को लेकर नगर पर्षद व जिला प्रशासन से गुहार भी की गयी, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं रहा. नगर पर्षद व सभापति जी इस वार्ड में कभी नहीं आते हैं.
इस वार्ड में जमा कूड़े-कचरे के ढेर से नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलती दिख रही है. वार्ड में जलनिकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं कराये जाने से वार्ड की ज्यादातर सड़कों पर जलजमाव की भी समस्या बनी हुई है. वार्ड नंबर तीन के कई गलियों में लोगों ने बताया कि उनके इस वार्ड में सड़क पर कहीं भी एक कूड़ादान तक नहीं है और सड़क पर आते-जाते लोग कूड़े से होकर गुजरते हैं. शौचालय नहीं होने के कारण चौक -चौराहों पर मल-मूत्र की दुर्गंध आती है.
बच्चे और बुजुर्ग हैं परेशान : जलजमाव से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे स्कूली बच्चों और बुजुर्गो को होती है. सड़क पर पानी जमा होने से बच्चे स्कूल तक नहीं जाते हैं. वार्ड में पीने के पानी की भी समस्या काफी विकट हो गयी है. पानी के लिए कुछ गलियों में पाइपलाइन तो लगी है, लेकिन उनसे कभी-कभी ही पानी आता है.
सड़क किनारे नाला और कूड़ादान नहीं : मोहल्ले में साफ-सफाई नहीं होने से चारों ओर गंदगी फैली हुई है. सफाईकर्मी इस मोहल्ले में कभी कभार नजर आते हैं. सड़क पर जलजमाव होने से काफी परेशानी होती है और सड़क किनारे कूड़ेदान नहीं होने से कूड़ा फैला रहता है. इस वार्ड में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version