बाढ़पीड़ितों की सलामती के लिए किया गया रुद्राभिषेक

हाजीपुर : प्रदेश में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए पतंजलि योग समिति ने वैशाली स्थित चौमुखी महादेव मंदिर में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर बाढ़ पीड़ितों की सलामती की दुआ मांगी. समिति के सदस्यों ने भगवान भोले के मंदिर में व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रभारी गणेश सिंह के नेतृत्व में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:52 AM

हाजीपुर : प्रदेश में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए पतंजलि योग समिति ने वैशाली स्थित चौमुखी महादेव मंदिर में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर बाढ़ पीड़ितों की सलामती की दुआ मांगी. समिति के सदस्यों ने भगवान भोले के मंदिर में व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रभारी गणेश सिंह के नेतृत्व में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की. सभी ने भगवान से पीड़ितों के लिए मंगल कामना की और हर संभव मदद करने का संकल्प लिया.

इस मौके पर एक मंदिर परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता संरक्षक कृष्णा प्रसाद ने की. संचालन पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रियदर्शी ने किया. इसके साथ ही जिलाभिषेक और रुद्राभिषेक करनेवालों में चिकित्सा प्रभारी डाॅ सीके तिवारी, किसान प्रभारी कृष्णकांत राव, योग प्रभारी डाॅ शैलेश कुमार, वरीय नागरिक प्रभारी जय नारायण सिंह,

मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, संरक्षक कृष्णा प्रसाद, कुमकुम जायसवाल, सुरेश गुप्ता, पंकज कुमार सिंह, अंजु सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, सुशीला गुप्ता, योग शिक्षक प्रभारी अनिल चंद्र कुशवाहा, उषा कुशवाहा, राजेश कुमार, मोटू जालान, एम के शर्मा, शैलेंद्र कुमार, पंडित मदन मोहन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version