उत्पाद विभाग ने एक माह में 110 स्थानों पर की छापेमारी, 22 को किया गिरफ्तार
120 बोतल विदेशी शराब के साथ महिला को किया गया गिरफ्तार जब्त शराब के साथ पुलिस. हाजीपुर : उत्पाद विभाग ने की टीम ने जंदाहा थाने के सलहा गांव स्थित एक घर पर छापेमारी कर 120 बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. विभाग के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में […]
120 बोतल विदेशी शराब के साथ महिला को किया गया गिरफ्तार
जब्त शराब के साथ पुलिस.
हाजीपुर : उत्पाद विभाग ने की टीम ने जंदाहा थाने के सलहा गांव स्थित एक घर पर छापेमारी कर 120 बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. विभाग के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसमें सहायक निरीक्षक उत्पाद अजय शंकर सहाय, अपर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, दिलीप पाठक और सशस्त्र बल ने सलहा गांव में छापेमारी की.
जहां पर सरोज दास के घर से एक सौ बीस बोलत शराब बरामद की गयी, जिस पर सेल फॉर चंडीगढ़ और हरियाणा लिखा था. पुलिस के आने की भनक लगने से धंधेबाज सरोज भागने में सफल रहा, जबकि उसकी पत्नी आशा देवी को पुलिस ने पकड़ लिया. ज्ञात हो कि दो दिनों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से दस कार्टन विदेशी शराब बरामद की थी.
वहीं हाजीपुर में जीआरपी पुलिस ने डिब्रूगढ़ ट्रेन से 175 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. वहीं महनार थाने से भी महनार पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की थी.