बाढ़पीड़ितों के बीच बंटेंगे फूड पैकेट

फूड पैकेट को तैयार करते मजदूर. बिदुपुर : आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित पंचायत के बाढ़पीड़ित परिवारों के बीच फूड पैकेट तैयार कर शीघ्र ही वितरण किया जाये. इसके लिए संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधक बिहार पटना के पत्रांक 3202 दिनांक 26 अगस्त के द्वारा फूड पैकेट तैयार कर बाढ़पीड़ितों के बीच वितरण करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 3:48 AM

फूड पैकेट को तैयार करते मजदूर.

बिदुपुर : आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित पंचायत के बाढ़पीड़ित परिवारों के बीच फूड पैकेट तैयार कर शीघ्र ही वितरण किया जाये. इसके लिए संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधक बिहार पटना के पत्रांक 3202 दिनांक 26 अगस्त के द्वारा फूड पैकेट तैयार कर बाढ़पीड़ितों के बीच वितरण करने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा को दिया गया. फूड पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू,
आधा किलो नमक और हल्दी का छोटा पैकेट रहेगा. इदसके लिए फूड पैकेजिंग केंद्र बिदुपुर में बीडीओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को लगाया गया है. केंद्र पर नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम संजीव कुमार निगरानी करेंगे. माप तौल के लिए निरीक्षक शशि कुमार देव को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि वैसे बाढ़पीड़ित जो आंशिक रूप से प्रभावित हैं और शिविर में नहीं आये हैं, उन परिवारों के बीच प्रति परिवार एक पैकेट दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version