राहत वितरण के दौरान फंसे लोग

कुव्यवस्था . वन वे हो जाने से गांधी सेतु पर तीन घंटे तक लगा रहा जाम हाजीपुर : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार को टॉल प्लाजा के समीप बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने के दौरान वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था थी. जाम के कारण सेतु के पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 3:49 AM

कुव्यवस्था . वन वे हो जाने से गांधी सेतु पर तीन घंटे तक लगा रहा जाम

हाजीपुर : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार को टॉल प्लाजा के समीप बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने के दौरान वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था थी. जाम के कारण सेतु के पश्चिमी लेन पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जाम में फंसे वाहनों पर बैठे लोग भीषण गरमी के कारण काफी परेशान दिखे. खास कर महिलाओं और बच्चे पानी के लिए बेचैन रहे. जाम का खामियाजा वीआइपी वाहन पर सवार पदाधिकारियों और पटना मरीज को लेकर जा रहे एंबुलेंस चालकों को भी भुगतना पड़ा.
सेतु के पाया संख्या एक पर बना है बाढ़पीड़ितों का शिविर : जिला प्रशासन द्वारा बाढ़पीड़ितों के लिए गांधी सेतु के पाया संख्या एक के समीप ही शिविर बनाया गया है. टॉल प्लाजा तक दोनों ओर तंबूनुमा शिविर में दर्जनों परिवार ने शरण ले रखी है. ट्रैफिक पुलिस की ट्रॉली टोल प्लाजा से लेकर पाया संख्या एक तक इस कदर खड़ी कर दी गयी है कि एक ही लेन में वाहनों की आवाजाही हो सकती है. सड़क किनारे ही मवेशियों को भी बाढ़पीड़ितों ने बांध रखा है.
पाया संख्या एक के समीप जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार.
राहत वितरण के दौरान सेतु पर किया गया वन वे ट्रैफिक
बाढ़पीड़ितों के बीच बुधवार को सेतु के टॉल प्लाजा के समीप राहत सामग्री बांटी जा रही थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सेतु पर वाहनों का परिचालन वन वे कर दिया गया था. सेतु के पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. पश्चिमी लेन से ही वाहनों की आवाजाही हो रही थी. हाजीपुर से पटना जाने और पटना से हाजीपुर आने वाले वाहनों को सेतु के एक ही पश्चिमी लेने से निकाला जा रहा था. जिसके कारण भी सेतु पर जाम गहराता गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान सेतु के पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. एक ही लेन पश्चिमी से वाहनों की आवाजाही करायी गयी.
राजेश पंडित,अवर, निरीक्षक,गंगा ब्रिज थाना

Next Article

Exit mobile version