अगस्त में पकड़े गये 31635 यात्री
कड़ाई से चल रही जांच हाजीपुर : पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक ने बताया कि हाजीपुर-सोनपुर रेलमार्ग पर जांच कड़ाई से चल रही है. उन्होंने कहा कि अगस्त में 31 हजार 635 यात्रियों को बिना टिकट और उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़ा गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले साल […]
कड़ाई से चल रही जांच
हाजीपुर : पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक ने बताया कि हाजीपुर-सोनपुर रेलमार्ग पर जांच कड़ाई से चल रही है. उन्होंने कहा कि अगस्त में 31 हजार 635 यात्रियों को बिना टिकट और उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़ा गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले साल अगस्त में 23 हजार 10 यात्रियों को बिना टिकट के यात्रा करते पकड़ा गया था. इस साल बेटिकट यात्रियों में 79 लाख 57391 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं, जो पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत की वृद्धि है. इस प्रकार जुर्माना राशि में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इसके साथ ही बिना बुकिंग के सामान ढोनेवाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इसमें 4559 मामले और जुर्माने के रूप में तीन लाख पचपन हजार की वसूली हुई हैं. पिछले साल इस महीने 4987 मामलों में करीब तीन लाख रुपये की वसूली हुई थी. इस माह के पहले दिन भी टिकट जांच में दो दर्जन टिकट चेकिंग कर्मी लगे हुए थे, जिन्होंने 221 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा है. इनसे 73415 रुपये जुर्माना वसूल गया है. सोनपुर मंडल में प्रतिदिन लगभग 160 टिकट जांच कर्मियों और सुरक्षा बल के 25 जवानों को लगाया गया है.