13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला मंत्री ने राहत शिविरों का किया निरीक्षण

बाढ़पीडितों के लिए नयागंज हाट पर लगाये गये राहत शिविर देसरी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी गांव के बाढ़पीडितों के लिए नयागंज हाट पर लगाये गये राहत शिविर में जाकर बाढ़पीड़ितों को चावल दाल परोस कर खिलाया. उन्होंने शिविर […]

बाढ़पीडितों के लिए नयागंज हाट पर लगाये गये राहत शिविर

देसरी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी गांव के बाढ़पीडितों के लिए नयागंज हाट पर लगाये गये राहत शिविर में जाकर बाढ़पीड़ितों को चावल दाल परोस कर खिलाया. उन्होंने शिविर में उपलब्ध कराये जा रहे राहत कार्यों को बारीकी से देखा.
इस दौरान मंत्री को शिविर में चापाकल के नाले के बहते पानी पर नजर पड़ी, जिसपर मंत्री ने अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी और तुरंत पानी को बंद करने का निर्देश दिया. श्री राम ने बाढ़पीड़ितों के लिए बन रहे खाना को देखा और मवेशियों के लिए अलग से शेड लगवाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के शिविर में मंत्री ने किशोरियों के बीच होर्लिक्स, विटामिन की दवा का वितरण किया. स्वास्थ्य विभाग के शिविर को देख मंत्री ने उसकी प्रशंसा की.
मंत्री श्री राम ने बताया कि सभी बाढ़पीड़ितों को फसल क्षति एवं जिनके मकान बाढ़ के पानी में गिर गये हैं, उनको आवास दिया जायेगा. शिविर में गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया गया. शिविर में मवेशियों के लिए सरकार की ओर से चारा उपलब्ध करा दिया गया है. मंत्री ने कहा कि बाढ़पीड़ितों को सभी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी. मंत्री के सामने ही अनुमंडलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बाढ़पीड़ितों के लिए बनाये गये भोजन को खा कर जांच की. अनुमंडलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि बाढ़पीड़ितों के बैंक खाता में प्रत्येक परिवार को 6000 रुपये भेजा जा रहा है.
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बाढ़पीड़ितों को हरी सब्जी दी जा रही है. मौके पर राजद नेता पुलिस राय, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय,
प्रमुख रामजन्म राय, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, सुरेश सुमन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें