लालगंज : रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को टीकाकरण कूरियर संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखीं. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला मंत्री शिवनाथ साह ने किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से टीकाकरण कूरियर कर्मियों को, जो रेफरल अस्पताल से टीकाकरण की दवाएं लेकर उप स्वास्थ केंद्र तक पहुंचाते हैं, उन्हें 75 रुपये प्रति बक्सा दिया जाता है, जिससे इस महंगाई के दौर में गुजारा कर पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल है.
अध्यक्ष शिवनाथ साह ने कहा कि कूरियर कर्मियों को 75 की जगह प्रति बक्सा की जगह तीन सौ रुपये दिया जाये. अस्पताल से उपस्वास्थ केंद्र तक टीकाकरण की दवाएं ले जाने का यात्रा भत्ता भी दिया जाये. साथ ही महीने के प्रत्येक दिन रोजगार दिया जाये. संघ के अन्य सदस्यों ने कहा कि साप्ताहिक काम की वजह से हमलोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है.
हड़ताल व प्रदर्शन करने वालों में संतोष कुमार, अमित कुमार, रामदेव चौधरी, अरुण पासवान, पंडित पासवान, मनोज राम, रणवीर कुमार, जगन्नाथ राय, अनिल कुमार, अरविन्द कुमार, मनीष कुमार, विजय पांडेय समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इस सबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण कूरियर कर्मियों की हड़ताल की वजह से किसी भी उपस्वास्थ केंद्र पर दवाएं उपलब्ध नहीं करायी जा सकीं. टीकाकरण कार्य पुनः अगले दिन से सुचारु रूप से चलेगा.