शिक्षा बचाओ आंदोलन को ले अनशन

हाजीपुर : समान शिक्षा प्रणाली समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षा बचाओ आंदोलन के बैनर तले जिला मुख्यालय में शुरू की गयी भूख हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही. समाहरणालय के समक्ष अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों की प्रशासन द्वारा सुधि नहीं लिए जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 6:29 AM
हाजीपुर : समान शिक्षा प्रणाली समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षा बचाओ आंदोलन के बैनर तले जिला मुख्यालय में शुरू की गयी भूख हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही. समाहरणालय के समक्ष अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों की प्रशासन द्वारा सुधि नहीं लिए जाने पर रोष प्रकट किया गया. अनशनकारियों में शिक्षा बचाओ आंदोलन के संयोजक अमरेश कुमार, नौजवान भारत सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान, मनोज साह, जयनाथ राम आदि शामिल हैं.
अनशन स्थल पर पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, शहीद जगदेव समता परिषद के अध्यक्ष विजय कुशवाहा, एक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मजदूर संगठन के इंद्रदेव राय, गरीबनाथ राम आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए आंदोलनकारियों की मांग का समर्थन किया. संगठन की मांगों में विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, एक समान सिलेबस, बीपीएल परिवारों के बच्चों का निजी विद्यालयों में आरटीइ नियमों के अनुरूप नामांकन के साथ ही कोचिंग क्लासों में भी 25 प्रतिशत आरक्षण, निजी स्कूलों की फीस निर्धारित करने आदि मांगें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version