तीन दोस्तों ने दारू पिला कर की हत्या
Advertisement
घायल रेलकर्मी की हुई मौत
तीन दोस्तों ने दारू पिला कर की हत्या हाजीपुर : एक सप्ताह तक इलाजरत घायल युवक की शनिवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के हारपुर गांव का निवासी जवाहर महतो का पुत्र था. वह रेलवे का कर्मचारी था और हाजीपुर रेलवे कॉलोनी में अपनी […]
हाजीपुर : एक सप्ताह तक इलाजरत घायल युवक की शनिवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के हारपुर गांव का निवासी जवाहर महतो का पुत्र था. वह रेलवे का कर्मचारी था और हाजीपुर रेलवे कॉलोनी में अपनी पत्नी और छह महीने के एक बच्चे के साथ रहता था. मालूम हो कि बीते शनिवार की शाम मुन्ना के दोस्त घर से बुला कर अपने साथ ले गये थे. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा,
तो पत्नी ने उसे फोन किया. किसी अपरिचित व्यक्ति ने मुन्ना का फोन उठाया. उसने मुन्ना की पत्नी को यह जानकारी दी कि आपके पति के साथ मारपीट की गयी है. हमलावरों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर सड़क किनारे फेंक दिया हैं. इसके बाद मुन्ना के पिता, पत्नी और कॉलोनी के कुछ लोग औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के समीप घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने आनन-फानन में घायल मुन्ना को पीएमसीएच में भरती कराया. एक सप्ताह तक मुन्ना पीएमसीएच में मौत से जूझता रहा.
शनिवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक की शादी दो साल पहले ही हुई थी. वह परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. बूढ़े मां-बाप का सहारा छिन जाने से उनका हाल बुरा है. उधर पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक थाना पुलिस ने घटना की रात वहां से एक कार बरामद की थी. कार में शराब की कुछ बोतलें भी थीं. उस समय अनुमान लगाया गया था कि मुन्ना को घर से बुलाने वाले दोस्तों ने पहले उसे शराब पिलायी और फिर पूर्व रंजिश को लेकर उसपर जानलेवा हमला किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement