ठेकेदार से एक लाख रुपये की लूट

जंदाहा : थाना क्षेत्र के बटेश्वर नाथ गांव के पोखर के समीप पिस्टल के बट से मार कर एक ठेकेदार से एक लाख रुपये अपराधियों ने छीन लिये. मामले में धधुआ गांव स्थित ग्लोबल स्पिरिट फैक्टरी के ठेकेदार आलोक कुमार ने थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी रूपम कुमार समेत तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 4:04 AM

जंदाहा : थाना क्षेत्र के बटेश्वर नाथ गांव के पोखर के समीप पिस्टल के बट से मार कर एक ठेकेदार से एक लाख रुपये अपराधियों ने छीन लिये. मामले में धधुआ गांव स्थित ग्लोबल स्पिरिट फैक्टरी के ठेकेदार आलोक कुमार ने थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी रूपम कुमार समेत तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.

उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि जब वे अपने चार पहिया वाहन से हाजीपुर की ओर जा रहे थे, तो बटेश्वर नाथ पोखर के निकट पूर्व से घात लगाये लोगों ने उन्हें घेर लिया और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. इनकार करने पर मारपीट करते हुए पैसा छीन लिये और चेतावनी दी कि अगर काम करना है, तो हर माह पैसे देने होंगे.

Next Article

Exit mobile version