जमीन संबंधी विवाद में चली गोली, दो घायल

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के विशुनपुर वांदे गांव में जमीन संबंधी विवाद में गोली चली. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई, घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घायल रहसा पूर्वी गांव निवासी राजू सिंह और नवल सिंह को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भरती कराया गया है. वहां नवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 3:53 AM

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के विशुनपुर वांदे गांव में जमीन संबंधी विवाद में गोली चली. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई, घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घायल रहसा पूर्वी गांव निवासी राजू सिंह और नवल सिंह को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भरती कराया गया है. वहां नवल सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरौल एवं महुआ पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया लिया.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर रहसा पूर्वी गांव निवासी राजू सिंह एवं शिवकुमार उर्फ वीरेंद्र के बीच जमीन दखल कब्जा को लेकर जम कर मारपीट हुई एवं फायरिंग भी की गयी. मारपीट के दौरान रहसा पूर्वी गांव निवासी राजू सिंह एवं नवल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. भगवानपुर पुलिस ने मौके पर ही एक पक्ष के शिव कुमार एवं अरविंद कुमार को हिरासत में ले लिया है.

इधर घटना को लेकर दोनों पक्षों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना स्थल पर भगवानपुर पुलिस कैंप कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर पहले भी पंचायती हुई थी. इसमें वैशाली विधायक एवं रहसा पूर्वी गांव निवासी राजकिशोर सिंह भी उपस्थित थे, लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया था.

Next Article

Exit mobile version