डायन का आरोप लगा कर महिला को पीटा
लालगंज : क्षेत्र के गुरमियां पंचायत में देवनाथ ठाकुर की चालीस वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी को डायन बता कर उसके पड़ोसी ने पीटा. महिला द्वारा आरोप स्वीकार नहीं करने पर पड़ोसियों ने सरे आम सैकड़ों लोगों के बीच उसके हाथ पर जलता कोयला रख कर हाथ को जला दिया. इस घटना में पीड़िता धर्मशीला देवी […]
लालगंज : क्षेत्र के गुरमियां पंचायत में देवनाथ ठाकुर की चालीस वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी को डायन बता कर उसके पड़ोसी ने पीटा. महिला द्वारा आरोप स्वीकार नहीं करने पर पड़ोसियों ने सरे आम सैकड़ों लोगों के बीच उसके हाथ पर जलता कोयला रख कर हाथ को जला दिया. इस घटना में पीड़िता धर्मशीला देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी है. जिसके बाद धर्मशीला देवी ने करताहां थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
महिला ने बताया कि बेवजह उसके पड़ोसी सुषमा देवी, इंद्रजीत ठाकुर व आलोक कुमार ने उसे डायन बता कर मारा पीटा तथा जलता कोयला उसके हाथ पर रख दिया तथा उसे बचाने गये, उसके पति देवनाथ ठाकुर को भी पड़ोसियों ने पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद आरोपित सुषमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी मुस्कान कुमारी का काफी दिनों से बीमार थी. इसके बाद इलाज के लिए ओझा को बुलाया गया.
सुषमा देवी ने बताया कि झाड़ फूंक के दौरान उसकी बेटी मुस्कान कुमारी के ऊपर प्रेत ने आकर बताया कि पड़ोसी धर्मशीला देवी ने उसे बरबाद करने के लिए भेजा है. जिसके बारे में पूछे जाने पर विवाद खड़ा हो गया. जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोर पकड़ चुकी है. इस सबंध में पंचायत के मुखिया संतोष रजक ने संज्ञान में नहीं आने की बात कह कर खुद को मामले से किनारा कर लिया.