एप्रोच सड़क बनाने के लिए रोड जाम

टॉल प्लाजा पर टॉल टैक्स वसूलने के लिए आये कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा भगवानपुर/सराय : लिंक सड़क की एप्रोच सड़क बनाये बिना ही बंद कर दिये जाने से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. हाजीपुर-मुजफफरपुर एनएच 77 पर सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव स्थित टॉल प्लाजा के समीप ग्रामीण जाम करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 4:31 AM

टॉल प्लाजा पर टॉल टैक्स वसूलने के लिए आये कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

भगवानपुर/सराय : लिंक सड़क की एप्रोच सड़क बनाये बिना ही बंद कर दिये जाने से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. हाजीपुर-मुजफफरपुर एनएच 77 पर सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव स्थित टॉल प्लाजा के समीप ग्रामीण जाम करते हुए धरने पर बैठ गये. स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. घंटों बाद सराय पुलिस ने जामस्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझने -बुझाने का प्रयास किया.
ग्रामीण लिंक सड़क को एप्रोच सड़क से जोड़ने की मांग पर अड़े रहे. इस बीच टॉल प्लाजा पर टॉल टैक्स वसूलने के लिए आये कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि लिंक सड़क बंद करने के समय ग्रामीणों ने एप्रोच सड़क बनने तक लिंक सड़क बंद नहीं करने की गुहार लगायी थी.
उस दिन सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की भी की थी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मंगलवार की सुबह आसपास के कई गांवों के लोग टॉल प्लाजा के समीप सड़क पर उतर गये तथा अपनी मांगों को लेकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गये. इस बीच सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद सड़क निर्माण कंपनी द्वारा आनन-फानन में मशीन मंगवा कर एप्रोच सड़क का निर्माण शुरू किया. तब जाकर ग्रामीण सड़क से हटे.
दूसरी ओर भगवानपुर अड्डा चौक के समीप बाजार जाने वाली लिंक सड़क से जोड़ने वाली एप्रोच सड़क को आधा-अधूरा बना कर छोड़ देने से भगवानपुर बाजार के आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश पनप रहा है. समय रहते निर्माण कंपनी की ओर से एप्रोच सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया, तो किसी भी दिन यहां भी लोगों का आक्रोश फूट सकता है और लोग फिर सड़क पर उतर आयेंगे.
दूसरी ओर वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में श्री यादव ने आरोप लगाया है कि सड़क का निर्माण पूरी तरह किये बिना टॉल टैक्स की वसूली की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा है कि सड़क अभी पूरी तरह अधूरी है. वहीं, इसकी निर्माण कंपनी इसका टैक्स वसूल रही है.

Next Article

Exit mobile version