बारिश से शहर की सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
परेशानी दो दिनों से हो रही बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन हाजीपुर : दो दिनों की लगातार बारिश से हाजीपुर शहर में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शहर के कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कहीं वर्षा का पानी […]
परेशानी दो दिनों से हो रही बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन
हाजीपुर : दो दिनों की लगातार बारिश से हाजीपुर शहर में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शहर के कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कहीं वर्षा का पानी तो, कही कादो-कीचड़ के कारण सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. इससे निजात दिलाने की ओर ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का. इन मुहल्लों में रहने वाले लोग किसी प्रकार चलने को विवश हैं.
वार्ड नंबर 27 को देखिए. रामजीवन चौक – यहां ऐसी स्थिति है कि पूरा इलाका टापू बना हुआ है. तीनों ओर जानेवाली सड़कों पर वर्षा का पानी जमा है. दूसरी ओर बाग दुल्हन मुहल्ले के पासवान चौक जाने वाली सड़क पर भी पानी जमा है. हाजीपुर शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क हाजीपुर से लालगंज जानेवाली सड़क है. यहां पर रेलवे अंडरपास है. इसके समीप तो स्थिति और भी भयावह है. जहां एक फुट पानी जमा है.
इसी जमे पानी को पार कर लोग आ-जा रहे हैं. वहीं, किसी भी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि जो हर रोज इस रास्ते से गुजरते हैं का ध्यान नहीं है. हालांकि शहर की सभी समस्याओं को दूर करने की पूरी जिम्मेदारी नगर पर्षद की है. नगर पर्षद के पास सभी व्यवस्था भी है. इसके बावजूद नगर पर्षद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. शहर के मुहल्लों से बारिश का पानी निकालने का कोई कारगर उपाय अभी तक नगर पर्षद की ओर से नहीं किया गया है.
हर वार्ड के पार्षद सभापति और उपसभापति की जिम्मवारी बताते हैं. लोगों को अपने मुहल्लों के जनप्रतिनिधि के प्रति काफी नाराजगी है. लोगों को इंतजार है कि कब वर्षा खत्म हो, जिससे सड़क पर जमा पानी सूख जाये और लोगों को चलने में आसानी हो.
हर तरफ दिख रहा जलजमाव
सीढ़ी घाट से कोनहारा घाट रोड पर जमा पानी व रामजीवन चौक पास जमा पानी.