10 लाख की चोरी, सड़क जाम

दुस्साहस. मोबाइल दुकान का शटर काट दिया घटना को अंजाम हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र में राजेंद्र चौक के समीप एक मोबाइल दुकान का शटर काट कर लगभग 10.50 लाख रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. घटना बीते बुधवार की देर रात की बतायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 4:20 AM

दुस्साहस. मोबाइल दुकान का शटर काट दिया घटना को अंजाम

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र में राजेंद्र चौक के समीप एक मोबाइल दुकान का शटर काट कर लगभग 10.50 लाख रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. घटना बीते बुधवार की देर रात की बतायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित दुकानदार सड़क पर उतर गये. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजेंद्र चौक के समीप टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. इस संबंध में रैनबो मोबाइल दुकान के संचालक व गंगाब्रिज थाने के नवादा निवासी ज्योति कुमार के बयान पर नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह एक पड़ोसी दुकानदार ने मोबाइल दुकानदार ज्योति कुमार को फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही ज्योति अपनी दुकान पर पहुंचा. उसने नगर थाना को घटना की जानकारी दी. नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि इसी बीच कुछ दुकानदार हंगामा मचाने लगे. पुलिस की उपस्थिति में ही आक्रोशित दुकानदार हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. देखते-ही-देखते स्थानीय व्यवसायी सड़क पर उतर गये.
राजेंद्र चौक को जाम कर दिया. टायर जला कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. इस दौरान वहां से गुजरनेवाले राहगीरों के साथ बदसलूकी भी की गयी. स्थिति इतनी भयावह और उग्र थी कि पुलिस भी पुलिस मूक दर्शक बनी रही. बाद में वहां स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह पहुंचे. उन्होंने जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. बाद में पुलिस द्वारा अपराधियों को एक सप्ताह में पकड़ लेने का आश्वासन दिया गया.
इसके बाद आक्रोशित दुकानदार शांत हुए. तब जाकर शहर में आवागमन सुचारु रूप से शुरू हुआ. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया मोबाइल दुकानदार ज्योति कुमार के बयान पर कांड संख्या 630/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि जल्द ही गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी 2007 और 2012 में चोरी की घटना हो चुकी है.
आक्रोशित दुकानदारों ने जताया विरोध
टायर जला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग

Next Article

Exit mobile version