शिक्षकों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण
स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम हाजीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना परिसर और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम में भगवानपुर और हाजीपुर प्रखंड के 50 शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण डीआइइटी के सभागार में दिया गया. प्रशिक्षण समापन पर शुक्रवार को डीपीओ अजय कुमार सिंह ने विद्यालय में चाइल्ड स्कूल एवं सिस्टम को अच्छी तरह […]
स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम
हाजीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना परिसर और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम में भगवानपुर और हाजीपुर प्रखंड के 50 शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण डीआइइटी के सभागार में दिया गया. प्रशिक्षण समापन पर शुक्रवार को डीपीओ अजय कुमार सिंह ने विद्यालय में चाइल्ड स्कूल एवं सिस्टम को अच्छी तरह लागू करने में पूरे मनोयोग से लग जाने का आग्रह किया.
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि तकनीकी जानकारियों व विचारों को सफल रूप से स्थापित किया जाये, जिससे विद्यालय बाल मित्र विद्यालय के रूप में विकसित हो सकें. यूनिसेफ के राम शरणागत सिंह ने जल एवं स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की और शिक्षकों को पाठ्यचर्चा पर विस्तृत रूप से जानकारी दी.
शिक्षण में बाल मनोविज्ञान के आधार पर बाल केंद्रित शिक्षा को प्रोत्साहित करके सहज तरीके से बच्चों को पढ़ाने की बात कही, जिससे उनका सामाजिक, शैक्षणिक एवं बौद्धिक गुणों का विकास हो सके. प्रशिक्षण में चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल सिस्टम को बढ़ावा देने हेतु भौतिक वातावरण, सकारात्मक सोच, शिक्षक द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण समुदाय की भागीदारी एक टिकाऊ व्यवस्था विद्यालयों में कायम करने के लिए विभिन्न तरीकों एवं नयी तकनीकी विधियों के आधार पर शिक्षकों के प्रशिक्षण देने के साथ ही साथ प्रेरित करने का कार्य किया गया.
इस कार्यक्रम में डायट के प्रधानाध्यापिका गोपा मुखर्जी, यूनिसेफ के धर्मवीर सिंह, पर्यावरण शिक्षण केंद्र के संजय तिवारी, प्रणव कुमार, भूपेंद्र सिंह, मिठुन कुमार की सक्रिय भागीदारी रही.