एनएच पर बोलेरो पलटी, पांच घायल
दो की हालत नाजुक हाजीपुर/गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 77 पर बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के आरिजपुर काजी कमतौल निवासी मो शहाबुदीन के 33 वर्षीय पुत्र मो जाकिर हुसैन अपने परिजन के साथ हाजीपुर से […]
दो की हालत नाजुक
हाजीपुर/गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 77 पर बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के आरिजपुर काजी कमतौल निवासी मो शहाबुदीन के 33 वर्षीय पुत्र मो जाकिर हुसैन अपने परिजन के साथ हाजीपुर से अपने घर जा रहे थे. उसी समय इस्लामपुर गांव के पास बोलेरो अचानक पलट गयी.
इससे चालक अशोक कुमार राय, मो रजा की चार वर्षीया पुत्री शहरान अली, पत्नी शबनामा रजा अली बुरी तरह से जख्मी हो गये. बच्ची शहरान अली व चालक अशोक कुमार राय की स्थिति नाजुक बतायी गयी है. सभी को राजकीय अस्पताल, गोरौल लाया गया. वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया.