Advertisement
पेड़ की डाल गिरने से बच्चा हुआ घायल
हालत गंभीर हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में एक पेड़ की डाल गिरने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार को तेरसिया गांव में पाया न. 33 के समीप हुई. घायल आठ वर्षीय शिवम कुमार उसी गांव के लांगर दास का पुत्र है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए यहां […]
हालत गंभीर
हाजीपुर : गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में एक पेड़ की डाल गिरने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार को तेरसिया गांव में पाया न. 33 के समीप हुई. घायल आठ वर्षीय शिवम कुमार उसी गांव के लांगर दास का पुत्र है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती कराया है.
डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव में एक पेड़ को काटा जा रहा था. इसी दौरान शिवम वहां खेलते हुए अचानक पहुंच गया. डाल काट रहे मजदूर नीचे खड़े शिवम को नहीं देख सके.
शिवम उसी पेड़ के नीचे खेलने लगा. इसी बीच मजदूर द्वारा काटी गयी डाल नीचे उसके सिर पर आ गिरी. उसका सिर फट गया. वह लहूलुहान होकर मौके पर बेहोश हो गया. घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली, तो वे उसे आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे. डाॅक्टरों ने बताया कि बच्चे के सिर में गहरी चोट लगी है. उसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसके सिर में क्या हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement