नीतीश को भाजपा चाहिए, पर मोदी नहीं

हाजीपुर : सूचना तकनीक से राज्य का तेजी से विकास हो सकता है. नगर के डाकबंगला रोड स्थित बीडी कॉलेज के परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि तकनीक से ही विकास हो सकता है. उन्होंने शहाबुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:25 AM

हाजीपुर : सूचना तकनीक से राज्य का तेजी से विकास हो सकता है. नगर के डाकबंगला रोड स्थित बीडी कॉलेज के परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि तकनीक से ही विकास हो सकता है. उन्होंने शहाबुद्दीन मामले पर नीतीश सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा की सहायता से सरकार चला रहे थे,

लेकिन उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं चाहिए. अब राजद की सहायता से सरकार चला रहे हैं, लेकिन शहाबुद्दीन नहीं चाहिए. श्री ठाकुर ने कहा कि राजद की राजनीति क्या है, यह पूरा देश और दुनिया जानती है. यह बिहार के लिए दुर्भाग्य की बात है, जब अच्छे रास्ते पर बिहार चल पड़ा था. लोग एक अच्छी गाड़ी पर चढ़ कर चल रहे थे, तो फिर से बिहार की जनता को उतार कर एक खटारा गाड़ी पर आप चढ़ा कर ले जा रहे हैं.

बिहार भविष्य क्या होगा इस का कोई ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरेआम हत्या हो रही है और स्थानीय राजनीतिज्ञ बेकार की बात कर रहे हैं. इस लिए पूरे बिहार की जनता को सोचना पड़ेगा. श्री ठाकुर ने कहा कि जब से सरकार बनी है, किस तरह की सरकार चल रही है, कानून व्यवस्था की क्या हालत है, यह किसी से छुपा नहीं है. कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के निदेशक इ सुनील कुमार ने कहा कि कोई भी जन्म से जानकार नहीं होता. उसे जानकारी अपनी मेहनत और परिश्रम से मिलती है. मौके पर मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय से बीसीए कर रहे प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के बीच जांच परीक्षा का आयोजन कर दस छात्रों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार से पुष्कर कुमार, निधि कुमारी, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार पुरस्कृत किये गये, जबकि दूसरे पुरस्कार से पल्लवी कुमारी, विवेक कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, सूरज कुमार को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र ठाकुर ने किया. इस मौके पर केंद्र प्रबंधक मंटू कुमार, प्रशासनिक रंधीर कुमार

सिंह और कुमारी प्रियंका ने अपना योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version