25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से किशोर की मौत

लोगों ने िवरोध में जाम की सड़क बारिश के कारण जाम में फंसे लोगों को और परेशानी उठानी पड़ी हाजीपुर/महुआ : महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार अज्ञात वाहन से कुचल कर एक किशोर की मौत हो गयी. घटना महुआ थाना क्षेत्र के कुशहर चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई. घटना की जानकारी […]

लोगों ने िवरोध में जाम की सड़क

बारिश के कारण जाम में फंसे लोगों को और परेशानी उठानी पड़ी
हाजीपुर/महुआ : महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार अज्ञात वाहन से कुचल कर एक किशोर की मौत हो गयी. घटना महुआ थाना क्षेत्र के कुशहर चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को कुशहर गांव के समीप सड़क पर रख कर जाम कर दिया. वाहनों की आवाजाही ठप कर लोग हंगामा करने लगे. मृतक 14 वर्षीय सोनू कुमार कुशहर खास गांव राजेश राम का पुत्र था.
घटना के बाद चालक वाहन वहां से भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंची. पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. तब जाकर इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. बारिश के कारण जाम में फंसे लोगों को और परेशानी उठानी पड़ी.
चालक वाहन के साथ फरार
सोनू कुमार अहले सुबह नित्य क्रिया के लिए घर से निकला था. वह सड़क पार कर ही रहा था कि एक अनियंत्रित वाहन ने उसे ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि घटना के समय तेज बारिश हो रही थी. इसके कारण स्थानीय व्यक्ति सोनू को टक्कर मारनेवाले वाहन को नहीं देख सके. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर वहां से फरार हो गया. बारिश छूटने के बाद जब लोग घर से बाहर निकले तो सड़क पर एक किशोर का शव पड़ा देखा. यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. आसपास के लोग मृतक की पहचान करने के लिए वहां जुट गये. भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने शव की पहचान सोनू कुमार के रूप में की. इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. उधर, सोनू की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. गांव के एक होनहार युवक की अकाल मौत से गांव में मातम पसर गया. जाम कर रहे लोग घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे. स्थानीय प्रशासन की ओर से उपस्थित प्रभारी बीडीओ सह सीओ राम सकल राम, अवर निरीक्षक जैनेंद्र कुमार, स्थानीय मुखिया राम नरेश साह ने लोगों को समझाया-बुझाया और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तत्काल मुहैया कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में महुआ के थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें