युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष का टोल प्लाजा पर स्वागत
हाजीपुर : प्रदेश युवा जदयू की ओर से संघमुक्त भारत और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शुरू की गयी. पदयात्रा का हाजीपुर में जोरदार स्वागत किया गया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को पटना गाँधी सेतु मार्ग पर टोल प्लाजा के निकट जिले के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रियों का स्वागत […]
हाजीपुर : प्रदेश युवा जदयू की ओर से संघमुक्त भारत और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शुरू की गयी. पदयात्रा का हाजीपुर में जोरदार स्वागत किया गया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को पटना गाँधी सेतु मार्ग पर टोल प्लाजा के निकट जिले के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रियों का स्वागत किया. स्वागत के दौरान माला पहनने की होड़ में कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ भी गये. थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया.
वरिष्ठ नेताओं ने हस्तेक्षप कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया. इथर नगर के पासवान चौक पर युवा जदयू प्रदेश महासचिव संतोष कानन के नेतृत्व में पदयात्रियों का स्वागत किया गया.
गांधी आश्रम में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान : पद यात्रियों का जत्था शहर के ऐतिहासिक गांधी आश्रम पहुंचा, जहां जिला जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. पटना से चंपारण के भितरहवा तक की पदयात्रा में विशन कुमार बिट्टू, डा. रंजन कुमार, ओम प्रकाश केतु, पिंकू यादव आदि शामिल हैं़