ग्रुप बी के अधिकारियों को जूनियर स्केल में करना होगा काम

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय परिसर, हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल प्रोमोटी अधिकारी संघ की विशेष सभा संपन्न हुई. इस आयोजन में मुख्यालय सोनपुर मंडल व महेंद्रू घाट से आये प्रतिनिधियों सहित कुल मिला कर 72 प्रोमोटी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मध्य रेल प्रोमोटी अधिकारी संघ के महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 8:11 AM
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय परिसर, हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल प्रोमोटी अधिकारी संघ की विशेष सभा संपन्न हुई. इस आयोजन में मुख्यालय सोनपुर मंडल व महेंद्रू घाट से आये प्रतिनिधियों सहित कुल मिला कर 72 प्रोमोटी अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मध्य रेल प्रोमोटी अधिकारी संघ के महासचिव प्रभात रंजन सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि ग्रुप बी कैडर में जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रोमोशन के लिए दिशा निर्देश रेलवे बोर्ड के पत्रांक 89/1/8 दिनांक 17.04.1990 द्वारा जारी किये गये थे. इस आदेश के तहत ग्रुप बी के कैडर के अधिकारियों को कमी का सामना करना पड़ता था.
लेकिन रेलवे बोर्ड ने हाल के पत्र 2016/1/9 दिनांक 11.08.2016 जारी कर उपरोक्त प्रावधान को निरस्त कर दिया है. इसके फलस्वरूप अब ग्रुप बी के अधिकारी को लंबी अवधि तक बिना प्रोमोशन के जूनियर स्केल में ही कार्य करना पड़ेगा. बैठक में उपस्थित अधिकारियों में बीके दास, कार्यकारी अध्य्क्ष आरके त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, वित्त सचिव एसएन यादव, संयुक्त सचिव राजेश शरण के साथ कई और सदस्य ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश सिंह ने किया.
रेलवे कर्मियों को मिला राजभाषा पुरस्कार : राजभाषा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देने के बाद मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि अपने मन के भाव को दूसरों के समक्ष प्रकट करने का माध्यम भाषा है. हिंदी हम सभी की मातृभाषा है और अपने भावों के सही संप्रेषण के लिए हमें इस भाषा का प्रयोग करना चाहिए. सरकारी कार्य भी हमें हिंदी में करनी चाहिए, जिससे लोगों की सही सेवा कर सके.
पूरे विश्व में हिंदी का प्रचार-प्रसार को रहा है. अब 50 से अधिक देशों में हिंदी बोली-समझी जाती है. हमें अपने घरों में भी इसका प्रयोग करना चाहिए. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्र ने भऱदेंगु हरिचंद्र की पंक्तियों को कहते हुए कहा कि-निज भाषा उन्नति अहौ, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा के, मिटत न हिय को सूल II निज भाषा भाषा उन्नति बिना, कबहुँ न हवे हैं सोय, लाख अनेक उपाय यों भले करो किन कोय.’ इस अवसर पर राजभाषा प्रगति प्रदर्शनी में प्रशासन विभाग को प्रथम स्थान, संरक्षा विभाग को द्वितीय, कार्मिक विभाग को तृतीय और वाणिज्य विभाग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा भी कई प्रतियोगिता के जीते हुए अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
इस प्रतियोगिता में चंचल किशोर, रितेश कुमार, शैलेश कुमार, रतन कुमार चौधरी, रवि कुमार, रही कुमारी, वंदना कुमारी आदि को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version